अखण्ड नगर/सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अखंण्ड नगर थाना में दिनांक 25 /10/2025 जनता की समस्याओं को सुनने के लिए थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुछ अधिकारियों द्वारा जनता की समस्या सुनी गई जिसमें नायब तहसीलदार प्रदीप मिश्रा अखंड नगर थाने के नऐ S H O संत कुमार सिंह जी थाना इंचार्ज हैदर खान सर श्री कृष्ण शुक्ला जी सिपाही अभिमन्यु कुशवाहा जी महिला सिपाही शकुंतला भार्गव जी लेखपाल जालपा प्रसाद यादव राजस्व निरीक्षक अलीपुर चंद्रभान R i विलवाई अजय कुमार पासवान लेखपाल हाजी पुर बीरी लेखपाल सुधीर मिश्रा जी इतने अधिकारियों द्वारा जनता की समस्या का समाधान हुआ
उल्लेखनीय यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के महीने के पहले और दूसरे शनिवार को तहसील मुख्यालय एवं थाने पर थाना दिवस का आयोजन किया किया जाता है।
नरेश कुमार के मास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर












