अखण्डनगर /कादीपुर
नेशनल कैडेट कोर प्रशिक्षणार्थियों का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान, अखण्ड नगर सुल्तानपुर में शुरू।
18 -यूपी बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय शिविर का 18 अक्टूबर को शुभारंभ हो गया है जो कि 27 अक्टूबर तक चलेगा। शिविर में थल सैनिक कैंप के साथ-साथ बेस्ट कैडेट का चयन किया जाएगा। शिविर में सुल्तानपुर, अमेठी और प्रताप गढ़ की विभिन्न एनसीसी बटालियन के 400 ब्वायज व 200 गर्ल्स कैडेट भागीदारी कर रहे हैं।अखण्ड नगर विकासखंड में स्थित श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान, सुल्तानपुर में एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल ए के सिंह के कुशल नेत्रित्व में 18 सैन्य कर्मचारी तत्परता के साथ लगे हुए हैं। शिविर के दौरान सभी कैडेट शिविर स्थल पर ही निवास करते हैं तथा उनके रहने खाने चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई है।कर्नल ए के सिंह ने बताया कि कैंप में सभी प्रतिभागी कैडेटों के बहुमुखी विकास हेतु उन्हें विभिन्न सैन्य विषयों जैसे ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, छोटे हथियारों द्वारा फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट आदि के साथ शारीरिक प्रशिक्षण, प्राथमिक उपचार, सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों, आत्मरक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के दौरान कैडेटों को दैनिक जीवन एवं उनके करियर निर्माण में सहायक विषयों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में आज दिनांक 19 अक्टूबर को कैंप कमांडेंट कर्नल ए के सिंह ने शिविर में प्रतिभागी कैडेटों को अपने संबोधन में बताया कि उन्हें एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन को आत्मसात करते हुए शिविर के दौरान दिए जा रहे प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से अनुशासन में रह कर सीखना चाहिए, ताकि समय का सर्वोत्तम सदुपयोग किया जा सके। इस तरह से कैंप का आयोजन का उद्देश्य सफल हो सकेगा।प्रभावी प्रशिक्षण हेतु कैप्टन राकेश कुमार तिवारी, कैप्टन विनोद कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार मिश्र, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार सिंह एवं सेकंड ऑफिसर दिग्विजय सिंह यादव आदि लगातार समर्पित भाव से कैंप के उद्देश्यों को साकार करने के लिए अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप कैडेटों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हो रहा है।
के मास न्यूज कादीपुर