सरकार की महिला सुरक्षा की योजनाएं कहीं न कहीं फेल होती नजर आ रही हैं।
जिसके कारण महिलाओं को किसी न किसी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है।
घटना ग्राम पंचायत नारायनपुर नागनाथ पुर थाना करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर की है जहां पर गीता पत्नी प्रेम कुमार पंचायत भवन पर बतौर केयर टेकर, (सफाई कर्मचारी) नियुक्त हैं।
गीता ने बताया कि हमको कमला प्रसाद सिंह पुत्र संत प्रसाद सिंह निवासी ग्राम गंगापुर कलां थाना क्षेत्र करौंदी कला ,बार बार परेशान करते रहते है। और जब आते हैं तो मेरा वीडियो बनाने लगते हैं, मना करने पर गालियां देते हैं। केयरटेकर गीता का आरोप है कि मैं सामुदायिक शौचालय की सफाई कर रही थी कि अचानक कमला प्रसाद अंदर आ गये और हमको उल्टा सीधा कहने लगे। जब मैं ने शोर मचाया और लोग जुटने लगे तो हमको जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भाग गए।
यह पूछे जाने पर कि क्या आपने उच्च अधिकारियों से कभी शिकायत किया तो इस सवाल के जवाब में गीता ने कहा कि हां मैं ने ब्लाक के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। तथा थाना करौंदी कला में एफआईआर दर्ज कराया है । गीता के द्वारा एक आइडियो रिकॉर्ड सुनाया गया जिसमें बीएमएम के द्वारा कमला प्रसाद को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ।
अब सवाल यह है कि कमला प्रसाद शौचालय में महिला के पास क्यों गए?
क्या गीता को ब्लैक मेल कर उसकी इज्जत से खेलना चाहते थे? अथवा हर महीने कुछ रूपये चाहते थे। उनके बार बार वीडियो बनाने क्या आवश्यकता थी। इस तरह से कई सवाल हैं इस पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
के मास न्यूज अखंड नगर