राहुलनगर/अखंड नगर
थाना अखण्डनगर अन्तर्गत राहुलनगर बाजार में दीपावली व धनतेरस के पर्व पर आज दिनांक 19/ 10/ 2025 दिन रविवार को सजी दुकानें खरीददरों को देख कर दुकानदारों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी दुकान वालों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है और सभी दुकानदार अपनी दुकान को दुल्हन कि तरह सजा रखे है और कोई लक्ष्मी गणेश जी कि मूर्ति खरीद रहा है तो कोई लाई और कोई मिठाई खरीद रहा है और हर साल कि तरह इस बार भी पटाखे कि लाइसेंस धारक सभी दुकानें राहुलनगर में लगाने कि हिदायत दी गई है राहुलनगर बाजार में जगह जगह पुलिस तैनात है और हुड़दंगियों पर पैनी नजर है राहुलनगर चौकी प्रभारी कन्हैया कुमार पाण्डेय जी अपने हमराहियों कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार कांस्टेबल रोहित कुमार के साथ समय समय पर राहुलनगर बाजार के कस्बा में सभी दुकानदार से हालचाल लेते रहे है
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
।