मनबढ़ो ने घर में घुस कर मारी गोली तीन गिरफ्तार ,15 अज्ञात लोगो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज एक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज

0
204

 

 

नामजद मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम।

 

मुडिला/अखंड नगर / मनबढ़ो ने घर में घुस कर लाठी डंडे से वा तमंचे से मारपीट कर दो लोगों को घायल कर दिया ।मामला अखंडनगर थाना अन्तर्गत ग्रामसभा उडुरी(रघुवीरनगर)की है।जहां पर दिनांक 09/07/2025 शाम लगभग 05:30 बजे 7- 8 मोटरसाइकिल पर लगभग 15- 20 लोग आए और घर में घुस कर डंडे व तमंचे से मारपीट शुरू कर दिए ।जिससे श्रवण कुमार सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद सिंह का सिर फट गया तथा जितेंद्र कुमार सिंह पुत्र समरबहादुर सिंह के पैर में गोली लग गई। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए व लाठी डंडो को लहराते हुए भाग गए। घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर लाया गया। जहां पर डॉक्टर विवेक वर्मा के द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रिफर कर दिया गया ।

परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला कि घायलों की स्थिति सामान्य है ।परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे अखंडनगर थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम मय फोर्स पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया ।परिवार के अनुसार 15 अज्ञात लोगो पर तथा अभिषेक यादव पुत्र जयप्रकाश यादव के ऊपर नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है ।जिसमें अभिषेक यादव पुत्र जयप्रकाश यादव को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है ।परिजनों ने बताया कि अभिषेक यादव 0315 टीम चलाता है। तीन अज्ञात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है किन्तु मुख्य आरोपी अभिषेक यादव फरार चल रहा है। सूत्रों के अनुसार पता चला कि हमलावर विकास निषाद नामक किसी लड़के को मारने के लिए आए थे। किन्तु विकास उन लोगों को देखते ही अयोध्या प्रसाद सिंह के घर में घुस गया तथा सीढ़ी के रास्ते फरार हो गया । विकास को घर में घुसता देख घर परिजनों ने बीचबचाव करना चाहा किन्तु लाठी डंडे व तमंचे से लैस हमलावरों ने मारपीट करते व गोली चलाते हुए घर में घुस गये और घटना को अंजाम दिया ।

अब सवाल यह है कि क्या पुलिस इस घटना के कारणों का खुलासा कर पाएगी ? विकास निषाद की हमलावरों से क्या दुश्मनी थी? हमलावर विकास निषाद को क्यों मारना चाहते थे? क्या विकास निषाद की आड़ में घायलों को निशाना बनाया गया ।

 

के मास न्यूज मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 + 3 =