अखण्ड नगर/सुल्तानपुर
ग्राम पंचायत अलीमुद्दीन पुर थाना अखण्ड नगर जनपद सुल्तानपुर के यहां दिनांक 30/10/2025 को रामलीला का आयोजन किया गया है सदियों से चली आ रही परंपरा इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया है बड़ा ही अच्छे-अच्छे कलाकारों द्वारा रामलीला के मंचन को प्रस्तुत किया जाता है और बड़ा ही नामी रामलीला कलाकारों द्वारा दिखाया जाता है यहां पर सभी पुराने कलाकार अच्छे ढंग से मंचन को जनता के सम्मुख प्रस्तुत करते हैं और काफी दूर दराज से लोग यहां मंचन को देखने के लिए आते हैं आज दिनांक 29/10/2025 को पंडित के द्वारा पूजा पाठ कराया गया इसके तत्पश्चात कल का रामलीला नारद मोह से लेकर राम जन्म तक दिखाया जाएगा। आदर्श रामलीला समिति के पदाधिकारी सदस्य लोग इस प्रकार हैं। अध्यक्ष -श्री फूलचंद गुप्ता। प्रबंधक-श्री रुद्र प्रताप सिंह श्री अशोक सिंह। कोषाध्यक्ष-श्री रविंद्र मौर्य श्री प्रदीप गुप्ता। कार्यकर्ता-श्री राजकुमार सिंह राजदेव पांडे श्री रवि कुमार श्रीवास्तव (रोशन )अरविंद कुमार सिंह श्री विनय कुमार सिंह (पप्पू)श्री राकेश सिंह (गब्बर)राबिन कुमार सिंह अजय कुमार सिंह श्री रामचंद्र श्रीवास्तव (अंगू) हितेश सिंह संदीप सिंह अंशुमान सिंह सिंटू सिंह उत्कर्ष सिंह शिखर सिंह धर्मपाल यादव प्रमोद अग्रहरी श्री बजरंगी यादव गप्पू शर्मा इन सभी सदस्यों एवं कलाकारों द्वारा रामलीला को दिखाया जाएगा।
नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर











