तालाब को पाटने के कारण सड़क पर पर हुआ जल भराव

0
2

 

अखंड नगर/सुलतानपुर

मामल सुल्तानपुर जिले के विकासखंड अखंड नगर अंतर्गत ग्राम अलीमुद्दीन विकास खण्ड अखण्ड नगर तहसील कादी पुर जनपद सुल्तानपुर के निवासी कुछ ग्रामीण ने तालाब को पाट लिया है जिसके कारण सड़क पर पूरा जल भराव हो गया है लोगों को आने जाने का रास्ता ठप्प हो गया है तालाब को देखने के लिए आज तक कोई अफिसर नही आया यदि किसी को जाना पड़ता था तो एक किलो मीटर दूर से जाना पड़ता है लोग बहुत परेशान है किन्तु कोई अधिकारी अभी तक नही पहुंचा इतना सरकार को एक्टिव रहते हुए अफिसर कभी देखने तक नहीं गये ।

के मास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + eleven =