जलालपुर बाजार से गायब हुआ 20 वर्षीय युवक

0
401

जलालपुर /अम्बेडकरनगर – थाना क्षेत्र जलालपुर के साहब तारा निवासी जाकिर पुत्र अतीक अहमद ने 7 दिसम्बर2021 की सुबह 7 बजे जलालपुर बाजार गया था जोकि शाम तक वापस नही आया तो परिजन ने खोजबीन शुरू किया। जो 24 घण्टे बीतने के बाद भी पता नही चला। तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जो जींस पैंट व नीला सफेद शर्ट पहना हुआ था।

In