जलालपुर/अम्बेडकरनगर
जिले के विधान सभा क्षेत्र जलालपुर में स्थित झाम बाबा पी०जी० कॉलेज के प्रांगण में बाबू जी स्वर्गीय हरिहर सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि आजमगढ़ के सांसद श्री धर्मेंद्र यादव जी रहे। श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त जी ने बाबूजी स्वर्गीय हरिहर सिंह जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनके जीवन परिचय एवं व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार रखें। अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया। झांम बाबा के निदेशक डॉ०दिनेश सिंह ने कुशल संचालन किया। डॉ०दिनेश सिंह ने मंच पर मौजूद अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।इस अवसर पर अम्बेडकरनगर के सांसद लालजी वर्मा,पूर्व मंत्री/विधायक रामअचल राजभर,पूर्व मंत्री विधायक राममूर्ति वर्मा,विधायक डॉ०संग्राम यादव,पूर्व विधायक सुभाष राय, पूर्व सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव,पूर्व सदस्य विधान परिषद विशाल वर्मा,जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव,पूर्व प्रत्याशी राजेश सिंह, हीरा गौंड पहलवान आदि मौजूद रहें।









