बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे तेज रफ्तार से चल रहे पानी होने के साथ भारी तूफान हवा ने बरपाया लोगों पर कहर रामनगर विकासखंड क्षेत्र एवं भियांव विकासखंड क्षेत्र के रोड जलालपुर नेवरी रोड जलालपुर पर लगभग सैकड़ों पेड़ व दर्जनों 11,000 वोल्ट तार एवं पोल सड़क पर गिरकर हुए धरा शाही और क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों छप्पर नुमा मकान आशियाने उजड़ गए आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही निवासी आकांक्षा पुत्री राम तीरथ गौड़ उम्र लगभग 18 वर्ष के छप्पर नुमा मकान आलवेसटर के नीचे शो रही आकांक्षा के ऊपर अचानक तीव्र हवा के वेग से गिरा पेड़ अल्बेस्टर गिरने से आई भारी चोट इलाज के लिए ले जाते समय आकांक्षा की रास्ते में हुई मौत जिसका पंचनामा कर सव का कराया गया अंतिम संस्कार वही भीखपुर निवासी सत्यानंद पुत्र स्वर्गीय रामदास के घर में तीव्र हवा के वेग से छप्पर नुमा मकान में लगी आग घर एक लगभग 70 साल की महिला आग की चपेट में आने से झुलसी वही पीड़ित द्वारा बताया गया कि अनाज खाद्य सामग्री भी जलकर हुए आग में खाक सुबह पहुंचे हल्का लेखपाल विशेषवर पाल ने घटनास्थल का किया निरीक्षण कार्रवाई कर मदद करने का दिलाया भरोसा सूचना पर पीड़ितों के घर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जयराम विमल जिला महामंत्री सुरेश कनौजिया मंडल अध्यक्ष भगवान पांडेय सेक्टर संयोजक अरविंद शर्मा शशि भूषण पांडे रामजीत पांडे आदि ने पहुंचकर बधायां ढाढास हल्का लेखपाल अभिषेक यादव द्वारा पीड़ित के घर जा कर लिया गया जायजा अमोला बुजुर्ग निवासी गौतम पुत्र रामकेवल इंद्रेश पुत्र फिर तू पंचराम पुत्र रामकिशोर राजा राम पुत्र राम सुदामा पत्नी स्वर्गीय लल्लू रमेश कनौजिया पुत्र राम अवध मंगल सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका सिंह मनीराम पाठक पुत्र सुरजू दयाराम भारती पुत्र देवता दीन अरविंद यादव पुत्र श्याम बिहारी यादव इंद्रेश कनौजिया पुत्र गिरजा प्रसाद नरेंद्र कनौजिया पुत्र सतलू मिथिलेश कनौजिया पुत्र अयोध्या प्रसाद इमादपुर बृजभान पुत्र राम प्रसाद वंश राज पुत्र भूलेश्वर भोजपुर दिनेश पुत्र सुखदेव हल्का मायाराम यादव ने पीड़ितों के घर पहुंचकर किया निरीक्षण रूस्तमपुर इंदल भारती तिलक राज निषाद पुत्र सुंदर निषाद आदि क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का छप्पर नुमा मकान हुआ छतिग्रस्त
अम्बेडकर नगर/ हल्की फुल्की बारिश के साथ तेज रफ्तार चल रही हवा के वेग से गरीबों के उजड़ गए आशियाने कहीं लगी आग कहीं गिरे ओले धनजन की हुई भारी हानि
In