आलापुर पुरानी तहसील परिसर में पेड़ से लटकता हुआ  40 वर्षीय पुरुष का मिला शव

0
27

*राहुल पाल की रिपोर्ट*

आलापुर/अम्बेडकर नगर

रविवार की सुबह आलापुर पुरानी तहसील के परिसर मे स्थानी लोगों द्वारा पेड़ से लटकता हुआ अज्ञात युवक शव देखे जाने पर स्थानी लोगों में हड़कंप मच गया।

शव मिलने की सूचना स्थानी लोगों द्वारा इलाकाई पुलिस आलापुर को दि गई। स्थानी पुलिस पहुँच कर जाँच पड़ताल शुरू किया, जाँच पड़ताल मे मृतक युवक की जेब से आधार कार्ड, मोबाइल फोन,ड्राविंग लाइसेंस, प्राप्त हुआ है प्राप्त दस्तावेजो द्वारा मृतक युवक की पहचान रवि शंकर गुप्ता निवासी बाबूसराय महाराजगंज भदोहीं के रूप में हुई।थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक का शव यहाँ कैसे पहुँचा।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + 16 =