इल्तिफातगंज /अंबेडकर नगर इल्तिफ़ातगंज निवासी मोहम्मद राज़ी ने विश्व प्रसिद्ध पत्रकारिता संस्थान ए जे क़े मास कम्युनिकेशन एंड रिसर्च सेंटर जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से मास्टर इन मास कम्युनिकेशन की डिग्री प्राप्त कर अपनी कोर्स में टॉप किया l यह वही पत्रकारिता संस्थान है जिससे देश के बड़े नामी-गिरामी लोग पढ़ कर निकले हैं जिनमें शाहरुख खान,किरण राव, बरखा दत्त एवं अंजना ओम कश्यप जैसे लोग भी शामिल है lमोहम्मद राज़ी के डिग्री हासिल करने पर परिवार और गांव में खुशी की लहर है l वह बताते हैं कि उच्च शिक्षा (पी 0एच 0डी ) के लिए अमेरिका की वर्जिनिया यूनिवर्सिटी में आवेदन कर दिया है अप्रूवल मिलने के बाद बाद पी0एच0डी करने के लिए वर्जीनिया यूनिवर्सिटी जाएंगे l उनकी ख्वाहिश है कि वह प्रोफेसर बनकर इंडिया में ही बच्चों को पढ़ाएंगे
In