केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संघटन की ओर से मणिपुर में चल रहे अमानवीय कृत्य का निषेध जाहिर किया है

0
96

भंडारा/महाराष्ट्र प्रदेश के भंडारा जिले के सांसद  के द्वारा अपनी बात सरकार तक पहुचाने के लिए और आरोपी को कठोर से कठोर सज़ा  के लिए भंडारा गोंदिया के खासदार द्वारा पंतप्रधान नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निवेदन भेजा गया है…
सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करे अन्यथा संघटन की और से आंदोलन किया जायेगा ऐसा संघटन के पदाधिकारी ओ ने कहा … इस समय अनिरुद्ध भोयर, मनोज चवरे, सौरभ रामटेके, समाधान तिरपुडे, सूरज शेंडे कृष्णा सांगळे, मिलिंद रामटेके, अमोल थूलकर , तुषार मेश्राम, नीलेश सोमनाथ, कृपाल मेश्राम, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे…

In