अंबेडकर नगर/ सिलाई सीखने गई नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप पीड़िता ने लगाया है, आपको बताते चलें कि, जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने बताया की मेरी पुत्री जो कक्षा 10 की छात्रा है जिसकी उम्र 15 वर्ष, को विपक्षी सावन पुत्र रमेश निवासी दिनकरपुर मटीहिं थाना जैतपुर जनपद अंबेडकर नगर एक सर्कस किस्म का व्यक्ति है, जिसने 1 अक्टूबर 2023 को सुबह करीब 10:00 बजे रामगढ़ रोड पर स्थित राजियागंज बाजार में मेरी पुत्री सिलाई सीखने गई थी की सावन रास्ते में बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया देर शाम तक जब पुत्री वापस नहीं आई तो परिवार वालों की मदद से उसकी काफी तलाश किया किंतु कुछ पता नहीं चला इसके संबंध में थाने में तहरीर दी गई है। जैतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इसरार अहमद, के मास न्यूज ब्यूरो चीफ, अम्बेडकर नगर