*जलालपुर/अंबेडकर नगर*। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शिव मंदिर, तहसील परिसर में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर की गहन सफाई की गई, जिससे गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाया गया।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल गुप्त संयोजक एवं विकाश निषाद सह-संयोजक द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्त, पिछड़ा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सोनू गौड, विनय मिश्र एवं अनिल जायसवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों ने न केवल उनके आदर्शों को याद किया, बल्कि स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी जैसे मूल्यों को एक नई ऊर्जा प्रदान की। शिव मंदिर में हुए स्वच्छता अभियान ने इसी भावना को स्थानीय स्तर पर साकार किया।