*आनंद जायसवाल भाजपा नेता ने जिलाधिकारी अंबेडकरनगर, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा अयोध्या, बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अंबेडकरनगर को भी भेजा था पत्र*
आलापुर.अम्बेडकरनगर. आनंद जायसवाल भाजपा नेता निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अयोध्या अंबेडकरनगर ने प्राथमिक विद्यालय अशरफ़ाबाद, नयागांव, जल्लापुर, ख़्वाजापुर का युग्मन निरस्त करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर को दिए मांग पत्र में ग्राम पंचायत में एक ही विद्यालय होने व दूर विद्यालय में युग्मन होने का हवाला देते हुए मांग पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा अयोध्या, बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद अंबेडकरनगर को भेजते हुए युग्मन को निरस्त करने की मांग किये।
In