*आलापुर अम्बेडकरनगर*
बुधवार को रामनगर विकास खण्ड के कसदहां ग्राम पंचायत में स्थित अस्थाई पशुआश्रित गौशाला पर वैदिक मन्त्रोंच्चारण के बीच विधि पूर्वक गोवर्धन दिवस के अवसर पर गौ माता का पूजन अर्चन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह रहे, गौ सेवा को सर्वोपरि बताया उन्होंने कहा सनातन धर्म में गंगा गौ, गीता ही हमें हर बाधाओं से सुरक्षित रखता है गौ सेवा से कोई भी वैतरणी पार कर सकता है गाय हमारे यहां पूज्य है इनमें सभी देवताओं का वास है। उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जगन्नाथ चौधरी, डा विवेक सिंह, कसदहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नारायण यादव, ग्राम विकास अधिकारी चंद्रभान यादव, इन्द्रजीत यादव रामप्रसाद आदि ने गौ माता को गुड एवं फल खिला कर पूजन किये । हि यु वा नेता अनिल सिंह नें कहा की यह पूजा अहंकार पर भक्ति और प्रकृति की शक्ति के विजय का प्रतीक है।आज के ही दिन भगवान कृष्ण ने बृजवासियो की रक्षा के लिए इंद्रदेव के अहंकार को समाप्त किया था और गोवर्धन की छांव से सभी गोवंश व ग्वालों की रक्षा की थी ,तबसे यह परम्परा चली आ रही है कार्यक्रम का शुभारम्भ पं सुधीर त्रिपाठी ने कराया ।