कोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही उजागर, प्रधनाचार्यों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

0
23

अंबेडकरनगर/जिले के माध्यमिक विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन में लापरवाही पर प्रशासन का रवैया सख्त हो गया है। बुधवार को बैठक के दौरान प्रभारी डीएम/मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने कहा है कि गुरुवार तक यदि विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं के उपस्थिति रजिस्टर विकास भवन में नहीं उपलब्ध कराए तो संबंधित प्रधानाचार्य खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।बैठक के बाद इसकी जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन होना है। वैक्सीनेशन के बाद इसकी जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन विद्यालयों के स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। तमाम विद्यालयों द्वारा गलत सूचना दी जा रही है। बुधवार को केवल 22 विद्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर विकास भवन में पहुंचे थे। इसमें तमाम विद्यालयों ने फर्जी अभिलेख भी प्रस्तुत किए हैं। इस पर प्रभारी डीएम/ मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने कड़ी नाराजगी प्रकट की है।उन्होंने कहा है कि यदि वैक्सीनेशन से संबंधित सूचना और उपस्थिति रजिस्टर गुरुवार को विकास भवन स्थित परियोजना निदेशक के कार्यालय में जमा नहीं कराए जाते हैं तो शिक्षा विभाग के ब्लॉकों के नोडल अधिकारी संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बार बार चेतावनी देने के बाद भी प्रधानाचार्य स्तर पर शिथिलता बरती जा रही है जो अब क्षम्य नहीं है। उन्होंने जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य उसे कहा है कि सुबह कक्षा 9 से 12 तक के उपस्थिति रजिस्टर प्रत्येक दशा में गुरुवार को परियोजना निदेशक कार्यालय में अवश्य जमा करा दें।

In