अंबेडकरनगर/भाजपा+निषाद समाज पार्टी गठबंधन कटेहरी विधानसभा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी होने के पश्चात प्रथम आगमन पर विधानसभा के केदार नगर, कटेहरी,श्रवणक्षेत्र,खजुरी,भीटी पांच मंडलों में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया श्रवण क्षेत्र मंडल सुखारी गंज चौराहे पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों तथा युवाओं व बड़े बुजुर्गों ने माला पहनाकर अपना आशीर्वाद देकर स्वागत किया। स्वागत के लिए गोसाईगंज से कटेहरी विधानसभा क्षेत्र मे वाहनों का लंबा काफिला देखा गया। स्वागत की श्रंखला को देखकर समस्त जनता जनार्दन का स्वागत करते हुए निषाद पार्टी भाजपा गठबंधन प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने जगह-जगह रुक कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।उन्होंने कहा कि कटेहरी विधानसभा हमारे लिए एक घर की तरह है कार्य से ही लोगों की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर बिना भेदभाव के विकास कार्य करेंगे। अवधेश दिवेदी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए जब भी कोई जरूरत पड़ी तो सदैव क्षेत्र की जनता के साथ खड़े है। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए कटिबद्ध होकर पुरजोर तरीके से निष्ठावान होकर कार्य करेंगे। अवधेश द्विवेदी द्वारा कहा गया कि इस बार हमारी पार्टी पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान विवेक त्रिपाठी मीडिया प्रभारी राजेश सिंह अनुज शर्मा छोटूपांडे राजेश तिवारी सत्य प्रकाश शर्मा सीताराम सिंह गोपाल सिंह रिंकल सिंह कुलदीप अग्रहरी आनंद श्रीवास्तव अमरजीत मौर्य दिलीप तिवारी सुनीता चौहान शैल त्रिपाठी तथा भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के समर्थक तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे
कटेहरी विधानसभा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी का जनपद आगमन पर समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ किया भव्य स्वागत
In