सड़क निर्माण में खुली भ्रष्टाचार की पोल भस्सी की जगह डाल रहें हैं मिट्टी

0
351

अंबेडकर नगर -जिले के लाखों लोगों के आस्था का केन्द्र बाबा गोविन्द साहब मार्ग जो पिंडोरिया से गोविन्द साहब मार्ग जाता है जानकारी के मुताबिक़ पी डब्लू डी विभाग से सड़क निर्माण हो रहा है पत्थर की सफ़ेद गिट्टी डालने के बाद भस्सी की जगह पूरे रोड पर करीब ६०० मीटर मिट्टी डाल कर लीपा पोती की जा रही है। पंचायत भवन पिंडोरिया से जुड़ाई गांव तक काफी मिट्टी डाली गई है। सरकार कितना भी चाहे लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों के कानों तक जूं नहीं रेंग रही। ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता नज़र आ रहा है। वहां पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसी तरह से मिट्टी डाली जाएगी तो बहुत जल्द रोड खराब हो जायेगी। इस रोड से हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। गोविन्द साहब आने के लिए लोग इस रोड का सहारा लेते हैं। फिर भी सम्बन्धित अधिकारी कमीशन के चक्कर में उनके आंखों में पट्टी सी लग जा रही है? उनको यह मिट्टी नही दिखाई दे रही है। वहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि इस रोड को बनावाने वाले अकबरपुर के ठेकेदार स्वामी नाथ हैं और उनके मुंशी मुकेश काम करवा रहें हैं।

In