सड़क निर्माण कार्य में कोटा पूर्ति

0
87

जौनपुर –
शाहगंज के अंतर्गत ब्लॉक खुटहन मार्ग ख्वाजापुर से सौरइयां को जाने वाली सड़क लगभग 2 किलोमीटर निर्माण कार्य में सिर्फ खानापूर्ति करके निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया लेकिन यह कब तक चलेगा इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता सड़क ऊपर काली गिट्टी इस कदर डाली गई है कि सड़क के गड्ढे अभी भी जाहिर दिख रहे हैं सड़क के बीच में जंपिंग होने के कारण राहगीरों को टूटी हुई सड़कों के समान ही सफर का सामना करना पड़ रहा है सड़क बनाने वाले ठेकेदार ने सड़क के जरूरत के मटेरियल को कम डालकर गड्ढा युक्त सड़क को जाहिर कर दिया आज जब राहगीर चलते हैं तो आपस में बात करते हैं और कहते हैं कि सड़क के गड्ढे का निशान आज भी नहीं गया यहां तक की सड़क जंपिंग के कारण खतरा होने की संभावना है सड़क के गड्ढों को गिट्टी डालकर यूं ही भर दिया गया लेकिन गड्ढा आज भी जाहिर है इस प्रकार से सड़क के अधिकारी भी इस बात को सहमति जताकर अच्छी सड़क होने का दावा करते हैं और बिल पास करके जनता के पैसे और सरकार के कार्यों की निंदा का कारण प्रकट हो रहा है ।
संवाददाता विनोद कुमार

In