रामलीला, झांकी व धार्मिक आयोजनों से जलालपुर में गूंजा भक्ति का माहौल

0
2

*जलालपुर/ अम्बेडकर नगर*। रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला में मेघनाथ-लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण शक्ति और कुंभकर्ण वध का अत्यंत जीवंत मंचन हुआ, जिसने दर्शकों को रामायण काल में पहुँचा दिया। इस अवसर पर विधिवत पूजन-अर्चना का आयोजन किया गया।श्री रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में आलोक बाजोरिया, अरुण सिंह, अखिल सेठ, राधेश्याम शुक्ल, कृष्ण गोपाल गुप्त, केशव श्रीवास्तव, अरुण मिश्र, सुशील अग्रवाल, अतुल जयसवाल और आशाराम जी,विकाश निषाद, सहित मौजूद रहे।श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी के निर्देशन में भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य झांकी नगर में निकाली गई। इस भव्य आयोजन की व्यवस्था की कमान आनंद मिश्र, दीपचंद सोनी, सुरेश गुप्त और बेचन पांडेय ने संभाली। श्री रामलीला सांस्कृतिक समिति, गल्ला मंडी में अध्यक्ष संदीप अग्रहरि की उपस्थिति में मानस गंगा प्रियंका पांडेय ने रामचरितमानस के प्रमुख प्रसंगों का कथा वाचन किया। उनके मधुर पाठ ने श्रोताओं के हृदय में श्रीराम के प्रति अनन्य भक्ति का संचार किया।जय मां शीतला विशाल भंडार’ के तहत विमल निषाद, रिंकू गौड, अनमोल निषाद और सभासद अजीत निषाद समेत ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया। इसी क्रम में, श्री नवदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संतराम जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित भव्य माता जागरण और भंडार कार्यक्रम ने पूरे वातावरण में भक्ति की सुमधुर लहर बहा दी। इस आयोजन की व्यवस्था में सभासद प्रतिनिधि दिलीप यादव, कमलेश यादव,अतुल जायसवाल, अजीत प्रजापति और अरविंद कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four − 1 =