भियांव/अम्बेडकरनगर
एस एन पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक के दिशा निर्देशन पर प्रधानाचार्य के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी अध्यापक और अध्यापिका बच्चों के साथ रैली निकाल कर क्षेत्र के लोगों को किया जागरूक और एस एन पब्लिक स्कूल के अध्यापक के सराहनी कार्य की स्वयं अध्यापक झाड़ू लेकर सफाई करते हुए दिखे यह भी कहे की यदि इसी प्रकार से सभी भारत के लोग सफाई पर ध्यान देते हैं तो स्वच्छ भारत बन सकेगा और भारत के सभी लोग अधिक से अधिक बीमारियों से बचे रहेंगे सभी अध्यापक मिलजुल कर प्रदूषण को निर्मल बनाने के लिए वृक्षारोपण भी किए और वहां के अध्यापक का कहना है कि यदि सभी लोग पौधा लगाने का कार्य करें तो हम सभी लोगों को स्वच्छ वायु और स्वच्छ वातावरण बना रहेगा ।संतोष कुमार मिश्रा,शैलेंद्र प्रजापति,नीतू शर्मा पूनम भारद्वाज रीना तिवारी रितिका प्रजापति इकरार इलियास अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
बीर बहादुर यादव की रिपोर्ट