*मठिया/अंबेडकर नगर*
मठिया एस बी एस कॉलेज के प्रबंधक रणविजय सिंह और प्रधानाचार्य सुनील शर्मा एवं डायरेक्टर गौरव सिंह के सानिध्य में विद्यालय की तरफ से तिरंगा झंडा की झांकी निकाली गई जिसमें सभी बच्चे अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर आगे बढ़ते रहे और पुलिस बल के सुरक्षा में तिरंगा झंडा झांकी का सफर मठिया से नेवादा चौराहा पर होते हुए फिर नेवादा चौराहा से थाना परिषद के बगल होते हुए विद्यालय में पूर्ण हुई। इस यात्रा को पूर्ण कराने में विद्यालय के कॉर्डिनेटर सुरेश गौड़, संदीप मिश्रा, आदर्श सिंह, आदित्य शर्मा, मुकेश, सुमन सिंह, गायत्री पाल, अल्का यादव, सुनीता मिश्रा आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे । विद्यालय के बच्चों के द्वारा नृत्य गान किया गया एस बी एस के व्यवस्थापक द्वारा तिरंगा झंडे को फहराया गया और आए हुए अभिभावकों को जलपान भी करवाया गया। बच्चों की उज्जवल भविष्य के बारे में प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने कहा कि हर साल इस तरह की तिरंगा यात्रा और बच्चों से सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और वे विद्यालय में पारंगत हो सके और इनका भविष्य आगे उज्जवल रहे।