*अंबेडकरनगर।*
अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुर्की दाउदपुर निवासी दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार मृतक रामअजोर राजभर (60 वर्ष) पुत्र रामप्रताप राजभर, अपनी पत्नी प्रमादेवी (55 वर्ष) के साथ Honda Shine (UP 45 U 8643) से बनगाँव डिहवा खेत देखने जा रहे थे। जैसे ही वे कुर्की बाजार से आगे हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप (न्योतरिया बाईपास) के पास पहुंचे, तभी आज़मगढ़ डिपो की अनुबंधित बस (UP 53 J T 0801) ने बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।मृतक के पुत्र तुलसी राजभर (मो. 8318873403) और भतीजे अरुण कुमार पुत्र दूधनाथ राजभर (मो. 9005715517) को घटना की जानकारी दे दी गई है।हादसा हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप पर सुख्या उतारो सर्विस सेंटर के पास हुआ। बस और चालक को पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी











