नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम भियांव ब्लॉक के खुशबू की अध्यक्षता में चला सफ़ाई अभियान

0
0

जलालपुर अम्बेडकर नगर।

नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र अम्बेडकर नगर के जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा के निर्देशन में यन० वाई० वी० खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में भियांव ब्लॉक के नोनहर में स्वच्छता अभियान किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शपथ/ सार्वजनिक स्थल व एवं गांव की सफाई जागरूकता रैली नारा लेखन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 के कार्यक्रम में युवा स्वंय सेवक संघ खुशबू कुमारी,अंजली कुमारी,अमिता,अंशिका,अंकिता सहित कार्यक्रम में तमाम युवा मण्डली उपस्थित रहे।

In