आजमगढ़:सपा सुप्रिमो के आदेश पर कोरोना महामारी में 5 लाख रुपये की धनराशि आजाद नेता के द्वारा-

0
0

 

अखिल भारतीय समरसता विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश आजाद नेता लगातार जरुरतमंदों को सुविधायें मुहैया कराने का मानो प्रण ले लिया है, इसी बीच आजाद नेता ने सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव के निर्देश पर को वैश्वीक महामारी के रोकथाम के लिये covid 19 कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी रोग से आज़मगढ़ विधान सभा (346)मुबारकपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पाज़ेटीव रोगियों के मिलने एवं मेडिसिन,मास्क सेनिटाईज़र , उपकरण राहत सामग्री
तत्काल पाँच लाख रुपये की धन राशि जिला आपदा कोष में देने के लिए DM साहब को पत्र देकर अनुमति प्राप्त कमुलाक़ात की DM साहब ने कहा कि आज़ाद नेता जी आप अपने स्वेक्षा से जो आपदा कोष में धन राशि देना चाहें दे सकते हैं आज के परिवेश में इस तरह से सोच रखने वाले बहुत कम लोग हैं।।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें