मोहम्मदपुर/ आजमगढ़ बिंद्रा बाजार व मोहम्मदपुर बाजार मे लाक डाउन का भरपूर असर देखने को मिला जहां पर वाराणसी से गाड़ियां मोहम्मदपुर बाजार से होकर आजमगढ़ को जाती हैं लेकिन जब से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाकडाउन का आवाहन किया गया है तब से यहां एक भी गाड़ी नहीं दिखाई दी पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय दिखाई देती नजर आई पुलिस प्रशासन द्वारा यही बताया जा रहा है कि केवल उन लोगों का आवागमन हो रहा है जिसे प्रशासन ने कार्य के लिए नियुक्त किया है आम जनता में लोग जिसको बैंक में जाने की आवश्यकता है या दवा के लिए जो लोग निकले हैं केवल उन्हीं का आवागमन जारी है और जो अनावश्यक कार्य से रोड पर टहलते हुए नजर आ रहे हैं तो पुलिस प्रशासन अपना रौब दिखाने में पीछे नहीं हट रही और लॉक डाउन का पूर्ण मतलब समझा दे रही है
In
