Azamgarh/संसाधनों का दोहन रोकने की जरूरत पर्यावरण के महत्व से लगभग हर कोई परिचित होता है.स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वच्छ जीवन व्यतीत किया जा सकता है.उक्त बातें मनराजी देवी के प्रधानाचार्य केशव प्रसाद यादव ने कही, बच्चों को बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे सभी मानते हैं और समझते भी हैं,पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित बनाने में सहायक प्राकृतिक संसाधनों के दोहन करने से कोई पीछे नहीं हटता। जबकि प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर हम अपने भविष्य को असुरक्षित कर रहे हैं ।हम अपनी सुख-सुविधा के लिए चाहे हरे पेड़ों की कटाई हो या फिर स्वच्छ जल का दोहन करना हम दोनों को खत्म करने की ओर अग्रसर हैं। प्राकृतिक संसाधनों का दोहन यदि रोका नहीं गया । ना तो पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और ना ही मानव जीवन,सभी को पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित बनाने के लिए सचेत होना होगा ।जब हम प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा सुरक्षा करेंगे तो वह हमारी भविष्य को सुरक्षित करेंगे विद्यालय की अध्यापिका नीलम ने बच्चो से कहा कि प्रत्येक बच्चे कम से कम दो पौधा लगाये और पौधो की देखभाल करे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए पौधे लगाने से हमे शुद्ध आक्सीजन
मिलेगी ।अनावश्यक जल खर्च होने से बचाये जल ही जीवन है ।
आजमगढ़ निज़ामाबाद तहसील अंतर्गत मनराजी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय के प्रांगण मे गोष्ठी का आयोजन किया गया
In
