आजमगढ़/निजामाबाद तहसीलदार सर्वेश सिंह गौर सहित अन्य कर्मचारियों पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

0
0

आजमगढ़ निजामाबाद तहसीलदार सर्वेश सिंह गौर सहित अन्य कर्मचारियों पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप बृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के 12 गांव के पोखरी के आवंटन में धांधली का आरोप जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को तहसील क्षेत्र के कई गांवों के पोखरी में मछली पालन हेतु आवंटन करने का समय सुनिश्चित किया गया था जिसमें लगभग सभी गाँव के लोग मौके पर पहुंचे थे जिसमें फरिहा क्षेत्र के फत्तू पट्टी गांव के पोखरी घाटा संख्या 9/ 0.462 हे की नीलामी के लिए आवेदनकर्ता भी मौके पर पहुंचे थे लेकिन सभागार कक्ष में पहुंचने के बाद गांव के लोगों को यह बताया गया कि गांव की पोखरी पर विवाद है जिसकी वजह से आवंटन नहीं किया जायेगा लेकिन देर शाम तहसीलदार निजामाबाद और अन्य कर्मचारियों की मिली भगत से किसी राजनेता के दबाव में पोखरी का आवंटन गाँव के व्यक्ति विशेष के नाम कर दिया गया जिसकी जानकारी होने के उपरांत ग्राम प्रधान मोनू कुमार यादव तथा गांव के अन्य लोगों ने एसडीएम निज़ामाबाद के समक्ष पहुंचकर अपनी बातों को बताया और यथाशीघ्र गलत तरीके से हुए आवंटन को निरस्त करके पुनः आवंटन हेतु सभागार कक्ष में नीलामी करते हुए करने की मांग की है
इसी क्रम में तहसील के गंभीरपुर बैरा डीह गांव का मामला भी प्रकाश में आया जिसमें गांव की पोखरी जिसका घाटा संख्या 908/1.063 हे के आवंटन को विवादित दिखाकर पोखरी के आवंटन को रोक दिया गया है गांव के लोग तहसील पर पहुंचकर आरोप लगाया है कि दो चार दिन बाद गलत तरीके से उसको आवंटन कर दिया जायेगा इस संबंध में एसडीएम निजामाबाद राजीव रत्न सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर इस तरह आवंटन में ऐसा कुछ हुआ होगा तो उसको हम देख कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किया जायेगा |

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें