Azamgarh/जानकारी के अनुसार फरिहा दक्षिण दलित बस्ती मे शनिवार की रात पतिराम पुत्र भगल उम्र 60 वर्ष रात का भोजन करने के बाद अपने मंडई मे सो रहे थे मंडई की दिवार मिट्टी की बनी थी रात मे तेज बारिश होने के कारण मंडई के चारो तरफ पानी इकट्ठा हो जाने से दिवार मंडई सहित पतिराम के ऊपर गिर गयी और पतिराम गंभीर रूप से घायल हो गये घायल अवस्था मे अस्पताल ले गये लेकिन रास्ते मे पतिराम की मृत्यु हो गयी मृतक के पास 2 लड़के और 1 लड़की है अभी लड़की की शादी नही हूई है परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हुआ है ।इधर परिवार वालो ने बताया की रात करीब 8 बजे की घटना है लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुचा 12 घन्टे तक पतिराम के शव को लोग घर पर रखकर प्रशासन के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन सुबह 8 बजे तक कोई नही पहुचा उपजिलाअधिकारी निजामाबाद को लोग फोन लगाते रहे लेकिन फोन नही उठा यही हाल फरिहा चौकी इंचार्ज जी रत्नेश दूबे जी की है इनका भी जब फोन नही उठा तो हार मान कर लोग पतिराम के मरने की सुचना जिलाधिकारी और सी ओ मोहम्मद अकमल खान को सुबह 8 बजे दिये तब जाकर तहसील प्रशासन निजामाबाद और चौकी इंचार्ज रत्नेश दूबे की नीद खुली और आनन-फानन मे मौके पहुंचकर जांच पड़ताल सुरू कर दिये और फरिहा चौकी इंचार्ज ने पोस्टमार्टम हेतु शव को सदर अस्पताल भेजा गया ।गांव वालो ने बताया कि तेज बारिश की वजह से पूरा गांव पानी से घिरा पड़ा है और सभी नाले खरपतवार से जाम है पानी की निकासी नही हो पा रही है और बहुत से घर बरसात के पानी से घिरे है यदि समय से पानी की निकासी नही करायी गयी तो और भी घर गिर सकते और लोगो की जान भी जा सकती है ।
आजमगढ/निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरिहा दक्षिण बस्ती मे मिट्टी की बनी दिवार गिरने से वृद्ध व्यक्ति की मौत
In
