कोतवाली फूलपुर पुलिस टीम ने बाइक चोर को क्या गिरफ्तार अन्य तीन साथी फ़रार

0
227

फूलपुर। कोतवाली पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ़्तार कर भेजा जेल |जब कि गिरफ्तार बाइक चोर के तीन अन्य साथी फ़रार हो गए जिनकी तलाश अभी भी जारी है। मामले के मुताबिक पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह व ग्रामीण एसपी नागेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिले को अपराध मुक्त करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में फूलपुर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वारंटी, एटीएम कार्ड चोर, अवैध शराब,असलहों आदि के अभियुक्तों के तलाश गिरफ्तारी के अभियान के कड़ी में बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के के गुप्ता मय हमराही पलिया माफी
गांव के समीप रह कर जांच कर रहे थे कि विश्वस्त मुखबीर के जरिए पता चला के चार अंतर्राज्यीय बाइक चोर सरायमीर की तरफ से शाहगंज की तरफ आ रहे हैं। जिनको ततपरता करवाही कर पकड़ा जा सकता है। इसी सूचना पर कोतवाल हमराहियों व मुखबीर संग अम्बारी की तरफ चल दिए। कुछ दूर पर ही पलिया की तरफ से आ रही ट्रक की रौशनी में दो बाइक पर सवार चार लोग आते दिखाई दिए जिनका मुखबीर ने बाइक चोरों के रूप में पुष्टि कर पुलिस वाहन से उतर गया। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन सामने पुलिस देख दोनो बाइक सवार भागने के फिराक में बाइक तेजी से घुमा मुड़ने लगे और आपस मे लड़ कर लड़खड़ा कर वहीं गिर पड़े। जिसमे एक चोर को वहीं दबोच लिया गया बाकी तीन साथी बाइक चोर खेत के तरफ भागने लगे जिसका पीछा पुलिस ने किया लेकिन अंधेरे का फ़ायदा उठा तीनो आरोपी भाग गए। वहीं पकड़े गए बाइक चोर की जामा तलासी पर एक 32 बोर का देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस संग दो बाइक जिनका कागज़ात वास्तविकता से भिन्न है बरामद हुआ आरोपी ने अपना नाम अवला क्रांति पुत्र अवला शंकर निवासी पुरवा कोट थाना कोरी जिला जाजपुर उड़ीसा बताया। और तीनो फरार चोरों का नाम माइकल जगन्नाथ, स्माइल व संदीप बताया कोतवाली पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया