जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वः इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

0
0

ठेकमा /आजमगढ़:- 19 नवम्बर 2020 जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्वः इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन हुआ कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम स्वः इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और नमन किया।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने इंदिरा जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बैंकों का सरकारीकरण किया, साहूकारी प्रथा को समाप्त कराया, पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को परास्त कर उसके दो टुकड़े किये जिससे बांग्लादेश का उदय हुआ। उन्होंने सन 1974 में पहले भूमिगत परमाणु बम विस्फोट का नेतृत्व कर भारत में परमाणु युग का आरंभ किया। इंदिरा जी भारतीय राजनीति के साथ-साथ विश्व की राजनीति के क्षितिज पर विलक्षण प्रभाव छोड़ गयी। गरीबों वंचितों दलितों के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय हैं देश की एकता अखंडता की रक्षा करते हुए शहीद हो गयी। उनके पद चिन्हों पर चल कर ही हम देश को सशक्त और अखंड बना सकते हैं।
गोष्ठी को आशुतोष द्विवेदी, बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, पूर्णमासी प्रजापति, मुन्नू यादव, ओंकार पांडेय, राना खातून, मुन्नू मौर्य, अजीज इमाम आदि ने संबोधित किया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से अरविंद पांडेय, राम अवध यादव, बृजेश नंदन पांडेय, शीला भारती, देव मुनि राजभर, डा० सुधाकर, पंकज कुमार, विवेक राय, शुभम सिंह प्रिंस, प्रमोद यादव, महीश चंद श्रीवास्तव, मो०आमिर, सतीश सिंह, अब्दुल रहमान, प्रदीप यादव, आदि लोग शामिल रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें