माहुल(आज़मगढ)अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल पुलिस चौकी स्थानीय कस्बे से पवई जाने वाली सड़क पर गुरुवार दिन में करीब 12 बजे तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर 12 वर्षीय बालिका बेबी गंभीर रूप से घायल हो गई।घायलावस्था में परिजन उसे जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित निजी चिकित्सालय ले गए जहां पर दिन में करीब 1 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना पर चौकी प्रभारी माहुल शैलेश यादव मय फोर्स मौके पर पहुचे।ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
मृत बालिका बेबी पुत्री हरिओम अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी थी।करीब एक सप्ताह पहले क्षेत्र के चक मकसूदजहां गांव स्थित अपने मौसा बाबूलाल के यहां आई थीं।घटना के समय वह अपने मौसा के घर रोड़ क्रास कर पैदल ही गांव में स्थित पुराने घर पर किसी काम से जा रही थी।वह जैसे ही घर से निकलकर सड़क पर आई पीछे से तीब्र गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई ।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया।गंभीर रूप से घायल बालिका को परिजन जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय डॉ जेo पीo दूबे के एहा ले गए जहां उसकी मौत हो गई।जैसे ही अस्पताल से मृत शरीर उसके मौसा बाबूलाल के घर आया।कोहराम मच गया।बालिका की माँ मीना देवी रोते रोते बेसुध हो गई।गाँव और आसपास के लोग काफी संख्या में आ गए।सूचना पर चौकी प्रभारी माहुल शैलेश यादव मय फोर्स मौके पर पहुचे।लाश का पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।मृत बालिका बेबी तीन भाइयों व 2 बहनों में दूसरे नंबर पर थी।पिता हरिओम रोजी रोटी के सिलसिले में पटियाला रहते है l
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका घायल इलाज के दौरान
In
