फरिहा वर्षों पुरानी दीवार गिराने जेसीबी लेकर पहुंचे नायब तहसीलदार विरोध होने पर वापस लौटे निजामाबाद तहसील क्षेत्र के आसीलपुर हरिजन बस्ती में प्यारे लाल की बाउंड्री गिराने जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे जब मौके पर काफी विरोध होने लगा तो जेसीबी वाला तुरंत भाग लिया एसडीएम निजामाबाद से हुई बातचीत में उन्होंने बताया है कि हमने कोई आदेश नहीं दिया है इस तरह से मौके पर समाचार एकत्रित करने गए पत्रकारों ने नायब तहसीलदार से जानना चाहा कि गिराने के लिए किस का आदेश है इसी बात पर नायब तहसीलदार भड़क गए और पत्रकारों से लगे गाली गलौज करने नायब तहसीलदार के इस व्यवहार से पत्रकारों में काफी आक्रोश है