**गाड़ी चालक से बिना बताए वसूला जा रहा है कोविड-19 के अबैध वसूली।
दीदारगंज (आजमगढ़) :- दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुघरपुर फुलेश चौराहे के पास पुलिस द्वारा गाड़ी चालकों को चालान काटने का भय दिखाकर जबरन अवैध ढंग से पैसा वसूला जा रहा है जैसा कि बताते चलें गाड़ी चालक अति परेशान होने के बावजूद भी उन्हें किसी ना किसी के बहाना से पुलिस उन्हे परेसान कर रही है पैसा ना देने पर पुलिस द्वारा बिना बताए उत्तर प्रदेश कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनयमावली 2020 के अंतर्गत कानून का उल्लंघन करने के अंतर्गत अपराध का संयोजन/ शमन प्रपत्र जिला आजमगढ़ के फार्म का धौंस दिखाकर कोविड-19 के उल्लंघन में डबल पैसे पुलिस वसूल रही है जिससे आजमगढ़ और जौनपुर के बॉर्डर सुघरपुर में सभी गाड़ी चालक यात्रियों में तबाही मची हुई है राहगीर पुलिस के आतंक से परेशान हैं और उनसे पैसे वसूलने का कोई कारण उनसे बताया नहीं जाता वरन किसी को हेलमेट व किसी को सीट बेल्ट अन्य ज्यादा पैसों के चालान का भय दिखाकर अवैध ढंग से एरिया सिपाही के द्वारा वसूली किया जा रहा है जिस से आजमगढ़ जिला वह जौनपुर जिला कि राहगीर बेहद परेशान है दीदारगंज थाना पुलिस के द्वारा समाज में अशांति को पैदा किया जा रहा है जब हमारे देश में पुलिस रक्षक ही समाज के लोगों का भक्षक बन जाए तो हमारे समाज का उत्थान कैसे होगा लोगों का कहना है कि समाज में आज दूसरा कोई डर नहीं बल्कि पुलिस के असंवैधानिक कार्यों के द्वारा समाज में भय का माहौल बना हुआ है।
संवाददाता: विनोद कुमार शाहगंज जौनपुर
