प्रधानपति का बदमाशो ने किया अपरहण सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किया रोड जाम

0
0

आजमगढ़/दीदारगंज थाना क्षेत्र के सदरपुर कैथौली गांव निवासी ग्राम प्रधानपति हौशिला प्रसाद राजभर पुत्र रामबहाल राजभर शनिवार की रात गांव स्थित शिव मंदिर करीब आठ बजे पूजा अर्चना करने गए थे। जानकरी के मुताबिक मंदिर घर से लगभग 200 सौ मीटर की दूरी पर है। वहीं पहले से घात लगाकर छिपे हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग प्रधानपति का अपहरण कर ले गए। …अपहरण कर हत्या किये जाने की आशंका पर रविवार को दिन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरूष कैथौली गांव में प्रधानपति के घर इकठ्ठा हो गए। चक्का जाम कर दिया गया।

सूचना मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह सहित कई थानों की पुलिस कैथौली गांव में पहुंच कर भीड़ को तितर बितर किया। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में दीदारगंज थाने पहुंच कर प्रधानपति हौसिला प्रसाद राजभर की बरामदगी की मांग करने लगे।

कैथौली गाव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शीला राजभर ने गांव के ही 6 व्यक्तियों के खिलाफ अपने पति हौसिला प्रसाद के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में लगी है।

In