आजमगढ फरिहा बाजार मे हर वर्ष लगने वाले सामूहिक मेले का बहिष्कार करते हुए निजामाबाद तहसीलदार सर्वेश सिंह गौर को ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसार इस वर्ष दशमी के दिन यानी 22 अक्टूबर 2019 को लगने वाले फरिहा सामूहिक मेले का पांच पूजा कमेटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री तथा अन्य सदस्यों ने बैठक करके निर्णय लेने के बाद लिखित प्रार्थना पत्र महंगाई के विरोध में तहसीलदार निजामाबाद सर्वेश सिंह गौर को सौंपा पूजा कमेटी के लोगों ने ज्ञापन में कई अन्य बिंदुओं जैसे बाजार में जल जमाव विद्युत अव्यवस्था लोक निर्माण विभाग की तरफ से पंडाल पर रोक डीजे पर रोक जबकि इसके पहले हमारे मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा था की डी जे हम खुशी में नहीं बजाएंगे तो क्या मैयत में बजाएंगे उन्होंने ही आज पूरी तरह से डी जे पर बैन लगा दिया है तथा महगाई को देखते हुए समस्त पूजा कमेटी के सदस्यों ने बाजार में बैठक करके निर्णय लेने के बाद तहसीलदार निजामाबाद को ज्ञापन दिया इस मौके पर बाल गोविंद यादव प्रदीप यादव राम सुधार मौर्य सोनू विनोद कुमार कमलेश यादव विश्वकर्मा मिथलेश यादव अजय सोनकर परसोत्तम राम कुमार यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे |