फूलपुर नगरवासियों के लिए गए कुल 82 सैम्पल जिनमे 4 लोगो को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर भेजा गया आइसोलेशन सेंटर

0
0

फूलपुर/आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर की दो कोरोना सैम्पलिंग टीम डॉ रामअशीष सिंह यादव अधीक्षक एवं डॉ मोहम्मद अज़ीम के नेतृत्व में नगर पंचायत ऑफिस फूलपुर में नगरवासियों के कुल 82 सैम्पल लिए गए । जिसमें 4 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर आइसोलेशन सेंटर मेडिकल कॉलेज आज़मगढ़ भेजा गया । शेष नेगेटिव परिणाम वाले व्यक्तियों को होम क्वारन्टीन के लिए घर भेज दिया गया । इसके अतिरिक्त पूरे फूलपुर टाउन एरिया में चौराहा – चौराहा , गली- गली कोरोना से बचाव के बारे में बताया गया । जैसे:-
1. सभी लोग घर से बिल्कुल न निकलें , बहुत जरूरी होने पर मास्क लगा कर ही निकलें ।
2. ( आपस मे दो गज की दूरी ) बना कर रखें ।
3. जिनको भी बुखार ,खाँसी , सांस लेने में दिक्कत हो रही हो , वह तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में अपना कोरोना टेस्ट करा लें ।आज की सैम्पलिंग का कार्य रैपिड किट ( एंटीजन किट ) द्वारा किया गया जो कि आधे घंटे में परिणाम बता देती है।कोरोना सैम्पलिंग का विवरण निम्न है। टेस्टिंग हुए. 82 पॉजिटिव आए 04
1. चन्द्रभान पुत्र खेत्तर 42 वर्ष (पुरुष) R/O कस्बा फतेहपुर , थाना- सरायमीर , 2. अबुशाद S/O निशार अहमद उम्र 38 वर्ष(पुरूष) , ग्राम- पठानटोला- सरायमीर,ब्लॉक मिर्ज़ापुर
3. उमा जायसवाल पत्नी ओमप्रकाश जायसवाल ,उम्र 58 वर्ष (महिला) , वार्ड न. 06 टाऊन एरिया4. आशीष जायसवाल S/O ओमप्रकाश जायसवाल 37 वर्ष ( पुरूष ) , वार्ड नं 06 , टाउन एरिया फूलपुर पाए गए

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें