बाइक सवार को बचाने में स्कार्पियो बिजली खम्भे से टकराई बाल-बाल बचा चालक

0
0

आजमगढ़/ सरायमीर:- स्थानिय कोतवाली क्षेत्र के उदारिपुर राजापुर सिकरौर के पास बिजली खम्भे से स्कार्पियो एक घायल। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली फूलपुर ग्राम कौड़ियां निवासी आमिर 35 पुत्र जहीर अहमद गांव के ही महाप्रधान अबू बकर उर्फ़ बाबा पठान की चार पहिया वाहन को चलाकर सरायमीर से लाहिडी बाजार जा रहा था ज्योंहि सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के उदारिपुर (राजापुर सिकरौर) नंदी के पास पहुंचा सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में स्कार्पियो बिजली खम्भे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई की बिजली के दो खम्भे टूट गए।और स्कार्पियो लगभग दस फिट खाई में गिर गई। स्थानिय लोग वाहन से चालक बाहर निकलकर उपचार के लिए भेजा। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि वाहन तेज गति से थी टक्कर के बाद में खाई में गिरी चालक को हल्की फुल्की चोट आई है। इसपर लोगों ने कहा कि जाको राखे साइयां मार ना सके कोए- चाहे जग बैरी होय।

ब्यूरो रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें