लालगंज (आजमगढ़) :-समाज मे हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिए केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन तहसील लालगंज के कुंन्दनपुर मे पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि हम गांव गांव जाके लोगों के अपने अधिकार के प्रति जागरूक करगे और लोगों को संगठित करेगें कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रामनिवास गौतम (जन सम्पर्क अधिकारी) सिराहू राम तहसील सचिव महिला अध्यक्षा गीता सरोज उपाध्यक्षा शीला सरोज ब्लाक कोषाध्यक्ष बुधिराम सरोज. राधेश्याम ब्लाक अध्यक्षा राधिका, कुमार संजू, नागेंद्र, सतिराम, राकेश समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।
In
