माहुल/आजमगढ़-माहुल नगर पंचायत के जनता इंटर कालेज में सोमवार को अहरौला थाना अध्यक्ष ब्रम्हदीन पांडेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे आगामी बकरीद के त्यौहार पर शांति औऱ सौहार्द बनाए रखने व उस दिन नमाज , कुर्बानी आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के मुख्यअतिथि क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा की कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए आप को सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए कुर्बानी औऱ नमाज अदा करनी है। तथा सरकार के निर्देश के अनुसार खुले में कुर्बानी न करके अपने अपने घरों में ही करना है । उन्होने उपस्थित लोगों से अपील किया कि आप लोग शांति औऱ सरकारी निर्देशो के तहत अपनी औऱ अपने परिवार की सुरक्षा रखते हुए त्यौहार मनाए । उन्होने आगे कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की किसी भी दशा में कुर्बानी अक्षम्य होगी ।
तहसीलदार फूलपुर ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि नगर पंचायत माहुल कोरोना प्रभावित नहीं कर पाया है । इस लिए आप को सावधानी के साथ मास्क सेनेटाइजर आदि का प्रयोग करे औऱ भीड़ भाड़ से दूर रहें तथा त्यौहार का आनन्द लें।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी माहुल शैलेश यादव, भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह, पूर्व महाप्रधान नसीम अहमद,भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू , समेरीका यादव, लियाकत अली, बाबू यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष माहुल गौरव सिंह, आशीष यादव आदि लोग भी सामिल रहे।
शांति समिति की बैठक संपन्न,आगामी बकरीद के त्यौहार पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हुई चर्चा
In
