स्नेहा गौतम मेरे जन्मतिथि अभिलेख में लिपिकीय त्रुटि से 02/06/ 2004 दर्ज हो गया है जो गलत है

0
131

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला चेकपोस्ट आजमगढ़
मैं बयान देती हूं कि मेरा नाम स्नेहा गौतम पिता का नाम राजेश प्रताप गौतम ग्राम कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहा पोस्ट बड़हरिया परगना व तहसील निजामाबाद जिला आजमगढ़ की स्थाई निवासी हूं यह है कि मैं बयान करती हूं कि मेरा वास्तविक जन्मतिथि 28/07/ 2005 है जो सही एवं सत्य है परंतु मेरे अभिलेख में लिपिकीय त्रुटि से 02/06/ 2004 दर्ज हो गया है जो गलत है मेरी वास्तविक जन्मतिथि सरकारी अभिलेख में 28/07/ 2005 ही दर्ज की जाए भविष्य में कोई किसी प्रकार की बात होती है तो मैं खुद जिम्मेदार रहूंगी मैं बयान करती हूं कि उपरोक्त कुल मजमून बयानहल्फी हाजा मेरी जाती इल्म व यकीन में सही वह सच है ना तो कोई बात झूठी है और ना ही छिपाई गई है