निजामाबाद /आजमगढ़ :- पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण- दिनांक 14.09.2020 को वादी श्री सुनील कुमार पुत्र रामप्रसाद ग्राम हुसामपुर बड़ागाँव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ की भांजी रोशनी को विश्वनी पुत्र बाबूराम साकिन पन्दहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ आदि 02 नफर द्वारा बहला फुसला के भगा ले जाना व अश्वनी पुत्र बाबूराम साकिन पन्दहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा बादी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 167 /20 धारा 363, 366,506 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
2. गिरफ्तारी का विवरण — श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खांन कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री धनंजय प्रसाद शुक्ल मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0स0- 167 /20 धारा 363, 366,506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त विश्वनी पुत्र बाबूराम साकिन पन्दहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ व अपह्रता रोशनी पुत्री बेचन सा0 मुजफ्फरपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ के साथ रानी की सराय बाईपास पर मौजूद हैं तथा किसी अन्यत्र जगह जाने के लिए सवारी का इन्तजार कर रहे हैं इस सूचना पर विश्वाश करके इसके सम्बन्ध में पीड़िता के परिजन को द्वारा उचित माध्यम इस बावत सूचना देते हुए मै उ0नि0 मय हमराहियान रानी की सराय बाईपास के करीब पहुंचा कि मुखबिर दूर से ही इशार से बताकर मौके से हट गया। कि हम पुलिस बल तेजी से उन दोनो के पास पहुँचकर नाम पता पूछा गया तो लड़के ने अपना नाम विश्वनी पुत्र बाबूराम साकिन पन्दहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 तथा लड़की ने अपना नाम रोशनी पुत्री बचन साकिन मुजफ्फरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता ननिहाल हुसामपुर बड़ागांव थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया। यह पूरी तरह विश्वाश करने के उपरान्त कि उपरोक्त दोनो मुकदमा बाला से सम्बन्धित पीड़िता व अभियुक्त ही हैं और यह पूरी तरह से विश्वाश करने के बाद अपराध का बोधकराकर समय करीब 09.30 बजे अभियुक्त विश्वनी उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा पीड़िता रोशनी को म0का0 प्रेमशीला के संरक्षण में दिया गया*।
3. पूछताछ विवरण- गिरफ्तार ब्यक्ति पूछताछ से अपने जुर्म को स्वीकार कर रहा है , तथा अपह्रता से साथ अपना प्रेम प्रसंग बता रहा है।
अपराध का तरीका- बहला फुसला कर लड़की भगा ले जाना
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0- 167 /20 धारा 363, 366,506 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
अपराधिक इतिहास – उपरोक्त अभियोग
गिरफ्तार अभियुक्त विश्वनी पुत्र बाबूराम साकिन पन्दहा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़*
बरामदगी अपह्रता रोशनी पुत्री बचन साकिन मुजफ्फरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता ननिहाल हुसामपुर बड़ागांव थाना निजामाबाद आजमगढ़*
गिरफ्तारकरने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री धन्नजय प्रसाद शुक्ला मय हमराहीयान थाना निजामाबाद आजमगढ
अनवर अली खाँ
प्रभारी निरीक्षक
थाना – निजामाबाद,आजमगढ़
अपरहण के अभियोग में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार व अपह्रता बरामद
In
