आजमगढ़,महापुरुषों के नाम से चंदा यही है मेरा धंधा,3 पीढ़ी से मांगते हैं चंदा,पिता मौनी बाबा के नाम से तो बेटा श्रीराम चन्द्र जी के नाम से भाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नाम से बाकायदा रसीद छपवा कर गांव-गांव में घूमकर रसीद काटकर चंदा इकट्ठा करते हैं,इन लोगों की आय का यही एकमात्र स्त्रोत है,इसी के माध्यम से यह लोग जीवन यापन करते हैं,हुआ यह कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फतनपुर में शुक्रवार को दोपहर में दो लोग मोपेड से गांव में आकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नाम की पर्ची लेकर रसीद काट रहे थे कि कुछ लोगों ने नाम गांव और पता पूछना चाहा,तो यह दोनों आदमी गोल मटोल जवाब देने लगे संतोषजनक जवाब न मिलता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फरिहा पुलिस चौकी को दी,पुलिस मौके पर पहुंची तो नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम प्रिंस पांडे पुत्र राम अशीष पांडे और दूसरे ने प्रदीप पांडे पुत्र राम आलम पांडे ग्राम कुसमहरा थाना कप्तानगंज के निवासी बताएं,फोन के माध्यम से कुसमहरा गांव में पता किये तो पता चला कि नाम और गांव सही बता रहे हैं,और पूरे गांव के लोगों का यही पेसा है,इन दोनों ने बताया कि हमारी तीन पीढ़ियों से यह कारोबार चला आरहा है,हम लोग इसी तरह से अपनी जीविका चलाते हैं
आजमगढ़,महापुरुषों के नाम से चंदा यही है मेरा धंधा,3 पीढ़ी से मांगते हैं
In
