फूलपुर/आजमगढ़/हाथरस जिले में दलित युवती मनीषा के साथ हुई गैंग रेप की घटना और पुलिस द्वारा मनीषा के शव उनके न देकर करीब0ः2 बजे रात को पुरा पुलिस बल एक दूसरे के साथ को बांध कर रखा और जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर पुलिस हंसती रही
वहीं आक्रोषित लोगों ने जुलूस निकालकर तहसीलदार फूलपुर को दिया ज्ञापन।

इस दौरान देश एवं प्रदेश सरकारों के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की गई। योगी आदित्यनाथ होस में आवो बहन बेटियों पर अत्याचार नहीं सहेंगे वहीं कई संगठनों के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी फूलपुर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी किया।
मुख्यमंत्री और पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते नज़र आये,
इस जुलूस में कई संगठनों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया हिस्सा लिया जिसमें वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार एवं पुलिस रेप के आरोपियों को बचाने में लगी है। एक तरफ पीड़ित परिवार बेटी के साथ हुई घटना पर सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस बिना परिवार की अनुमति के शव का अंतिम संस्कार करने में लगी रही। पीडित परिवार को मनीषा के शव को देखने तक नहीं दिया आरोपियों के खिलाफ समय से मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। वहीं हजारों लोगों के साथ कैलाश गौतम ने उपजिलाधिकारी फूलपुर को ज्ञापन देते हुए मनीषा के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है,
इस मौके पर डॉ चन्द्रशेखर ,पूर्व महा प्रधान कैलाश गौतम,प्रमोद कुमार बौद्ध निशांत बौद्ध, विनोद भारती,अमरनाथ बौद्ध ,मोहित बौद्ध, तोयद राज बौद्ध, प्रदीप कुमार बौद्ध,गुलसन,उमेश, सरवन,अमित,सर्वेश बौद्ध,चंद्रभान बौद्ध इत्यादि लोग भारी से भारी संख्या में उपस्थित रहे।
