ग्राम प्रधान के बचाव में उतरे सैकड़ों ग्रामीण, फर्जी मुकदमें में फंसाने का आरोप

0
0

Kmassnews/कुछ राजनीतिक दलों द्वारा पुलिस से मिलीभगत कर अरौला थानान्तर्गत कटवा गांव के ग्राम प्रधान को फर्जी केस दर्ज कर फंसाया जा रहा है।चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों में अक्सर गर्माहट बनी रहती है ।और सभी लोग अपने अपने वोट बैंक की राजनीति करने में लगे रहते है। मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो गन्दी राजनीति कर एक दूसरे को फसाते हैं और पुलिस भी अपनी सहूलियत इन्ही लोगों देती है।बताते चलें कि गत दिवस पहले अहिरौला थाना क्षेत्र के कटवा गाँव में 10 जुलाई रात्री करीब साढ़े आठ बजे एक चोर जो द्रोपदी के मकान के पीछे से छत पर चढ़ते हुए गिर गया। जहां खड़खड़ाहट की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने चोर को पकड़ने पहुँचे। तो चोर सुरकेश के बैलवाली सार में बैठा था। जहाँ ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर मारा पीटा तभी इसकी घटना की जानकारी होते ही ग्रामप्रधान मनोज कुमार मौके पर पहुँच कर किसी प्रकार से चोर को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाए। और चोर से पूछ ताछ करने पर नशे में धुत चोर ने अपना नाम सुरेश विश्वकर्मा ग्राम नरसिंगपुर गौरीपुरा बताते हुए खुद को एल आई सी कम्पनी का एजेंट बताया। तब प्रधान ने पुलिस को फोन कर बुलाया जहाँ मौके पर पहुचे कांस्टेबल विकास यादव व अमन प्रजापति ने नशे में धुत चोर सुरेश को अपने साथ ले गए । और सुबह प्रधान मनोज ने पुलिस से चोर के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि नशेड़ी चोर को उसके परिजनों में हरिकेश को सुपुर्दगी नामा बनाकर सौप दिया और अब ओ ठीक है ।तभी दूसरे दिन 17 जुलाई को जानकारी हुई कि नसेड़ी चोर सुरेश की लाश नदी में में मिली जिससे ग्रामीण सन्न रह गए वहीं ।तभी कुछ राजनीतिक दल अपनी रोटी सेकने के लिए सुरेश विश्वकर्मा की मौत व उसके लड़के को खेल का मोहरा बनाये और अहिरौला थाने में कटवा ग्राम प्रधान व कुछ ग्रामीणों के खिलाफ लिखित शिकायत कर दी। पर बिना घटना की जांच पड़ताल किये ही थानाध्यक्ष ने धारा 302 व 147 में मुकदमा दर्ज कर दिया। अब आय दिन पुलिस द्वारा कटवा गांव में जाकर ग्रामीणों व प्रधान मनोज कुमार को परेशान करते हुए। घर का उपयोगी समानो को तोड़ने फोड़ने लगते वहीँ ग्रामीणों ने बताया की पुलिस बार बार आकर हमारे घर मे तोड़ फोड़ करती जिसे हमारा लाखों का नुकसान हुआ ।वहीँ जब इसकी शिकायत सी ओ व उच्चधिकारियों से की गई तो थाने की पुलिस और भड़क गयी ।ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत यें कहा पुलिस हम लोगों को जेल भेजने व पैसे की डिमांड करती है।
वहीँ सुजीत कुमार, निकेश यादव,शिला शारदा व करीब पांच सौ की संख्या में उपस्थिति ग्रामीणों ने कहा कि गांव के कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा हमारे प्रधान मनोज कुमार को फर्जी मुकदमे में फसाया गया जो निर्दोस हैं ।वहीं पुलिस की इस अभद्र रवैये से परेशान ग्रामणों ने शाशन प्रशासन व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से फर्जी आरोपों को खारिज करने की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की जाय क्योंकी सुरेशकुमार को पुलिस के हवाले किया गया था। ग्रामीणों ने यह भी कहा क्या यह चोरों व माफियाओं का पुलिस प्रशासन है जब जिसको चाहे फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाय।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें