निज़ामाबाद आज़मगढ़ निज़ामाबाद खादा गांव निवासी प्रिंस शर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि जहानागंज थाने के बरहतीर गांव निवासी हरीलाल गौतम पुत्र घुरहू गौतम के साथ 3 अन्य लोगो ने नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया ठग लिया था।पीड़ित की तहरीर पर निज़ामाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी। 24 घंटे के अंदर मुखबीर की सूचना पर उ0निरीक्षक रहीमुद्दीन अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ जाकर अभियुक्तो को गिरफ्तार करके चालान कर जेल भेज दिए।
In
