आजमगढ़/जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में विरोध स्वरूप आलू टमाटर प्याज की माला पहन कर कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और धरना दिया महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया और महंगाई एवं जमाखोरी पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा की तमाम लोग कोरोना संक्रमण के चलते बेरोजगार हो गए हैं उस पर महंगाई की मार से उनकी कमर टूट गई है सरकार ने पूजी पतियों धन्ना सेठों के हित में आवश्यक वस्तुओं पर कानून बनाकर जमाखोरी करने एवं आम जनता को लूटने की छूट दे रखी है। महंगाई सरकार सरकार जनित है। वर्तमान में आम जनता को दाल लगभग 120 रूपये से 150 रूपये, सब्जियों में आलू 50 रूपये से 60 रूपये, प्याज 80 रूपये से 100 रूपये, टमाटर 60 रूपये से 70 रूपये, प्रति किलो मिल रहा है जिससे गरीब की थाली से सब्जियां सब्जियां एवं दालें गायब हो गई है, गरीब व्यक्ति को घर चलाना मुश्किल हो गया है, जब से बीजेपी की सरकार बनी है लगातार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है और गरीबों का शोषण कर रही है यदि सरकार शीघ्र महंगाई पर अंकुश नहीं लगाती है जमाखोरो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरने को बेलाल अहमद, पुनवासी प्रजापति, ओंकार पांडेय, अरविंद पांडेय, निर्मला भारती, मुन्नू मौर्य, अजीज इमाम ने भी संबोधित किया धरने में मुख्य रूप से मुन्नू यादव, जगदंबिका चतुर्वेदी, देव मुनिराजभर, रविशंकर पांडेय, विवेक राय, महेश चंद श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह राजपूत, सुरेश राजभर, अबू जैद, अजीत पाठक, केशव प्रसाद यादव, आदित्य सिंह आदि लोग रहे।
रिंकू चौहान
महंगाई के विरोध में विरोध स्वरूप आलू टमाटर प्याज की माला पहन कर कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर और धरना दिया
In
