लायन आर्डर का कोई मतलब नहीं,दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा पुलिस मूक दर्शक बन बनी तमाशबीन

0
0

 

आजमगढ़ के दीदादरगंज थानान्तर्गत अमरेथू ग्रामसभा में दबंगों ने अवैध तरीके से जमीन को कब्जाने का काम शुरू कर दिया और दीदारगंज पुलिस मामले की गम्भीरता को जानते हुए भी अनजान बनी है|
अमरेथू ग्रामसभा में संतलाल पुत्र केदरी की आबादी है जिसे जबरदस्ती बरसातूराम हड़प रहा है, ग्रामसभा अमरेथू में संतलाल ने अपनी आबादी की जमीन अच्छेलाल को बेच दी थी यह जानकारी जब बरसातूराम को हुई तो जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने लगा|
मामला चलता रहा बरसातूराम फर्जी कागजात बनवाकर अब ये कहने लगा की संतलाल के बडे़ भाई की औरत ने वह जमीन मुझे बेची थी, लेकिन इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल रहा है|
संतलाल से बरसातूराम,अच्छेलाल व दयाराम का जमीनी विवाद था लगभग 12 वर्ष पहले जमीन पर इन तीनों लोगों को न्यायालय से डिग्री प्राप्त हुई थी और कब्जा कर रहने लगे बाद में खणन्जा लगा अब मामला साफ हो गया था कि खणन्जे के इस एक तरफ बरसातू राम और खड़न्जे के एक तरफ संतलाल, 12 वर्ष पुराना वही कागजात लेकर बरसातूराम अपनी धौंस जमाकर अतिरिक्त जमीन खड़न्जे के पार जाकर कब्जा करना चाह रहा है|
इस जमीनी मामले की तहकीकात दिदारगंज थाने से हल्का दरोगा जावेद अख्तर रहे थे केमास के रिपोर्टर से बातचीत में दरोगा ने साफ कहा की यह मामला राजस्व विभाग का है जिसमें थाने से कोई सम्बन्ध नहीं है| राजस्व विभाग के निर्णयानुसार पुलिस अपना काम करेगी|
बताते चलें किसी भी निर्णय के बिना बरसातूराम कब्जा कर रहे हैं| सूत्रों की मानें तो दरोगा जावेद खान की सह से निर्माण किया जा रहा है|

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें